गौ आधारित ग्रामीण स्वावलंबन कार्यक्रम
उद्देश्य
|
कारक
जागरूक समाज के उत्साहित नागरिक एवं संस्थाएं |
कार्यक्रम
|
गौ आधारित उत्पाद निर्माण इकाई प्रदर्शन एवं क्षमता निर्माण प्रकल्प
|
किसानों का स्वावलंबन एवं गाँवों की समृद्धि
किसान की स्थायी समृद्धि हेतु 2 से 5 गौवंश पालन तथा 2 एकड़ खेती द्वारा प्रतिवर्ष 3 से 5 लाख रुपये आय सृजन करते हुये जैव विविधता पर आधारित पर्यावरण पुष्ट पोषणकारी आदर्श प्रारूप प्रस्तुतीकरण:- किसानों की आय 2 गुना करने का लक्ष्य है जिसकी पूर्ति के लिए आवश्यक है कि किसान कम लागत एवं कम पानी में होने वाली गौ आधारित सहफसली एकीकृत खेती, भंडारण, कृषि उत्पाद प्रसंस्करण एवं विपणन को एक साथ अपनायें. परिवार के पालन में महिलायें अधिक सजग रहती हैं एवं गौपालन में उनकी स्वाभाविक रूचि है इसलिए यह आदर्श प्रारूप गौपालक महिला किसानों को स्वावलंबी एवं समृद्ध बनाने के दृष्टिकोण से निर्मित किया गया है. प्रथम चरण में उत्तरप्रदेश के 75 जनपदों के 841 विकास खण्डों से किसी भी जनपद के एक विकास खण्ड का आदर्श प्रारूप परियोजना के रूप में चयन करना
|
|